28.2 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

लखनऊ ने गुजरात को दी 33 रनों से मात, यश ने झटके पांच विकेट

डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) का सामना गुजरात (Gujarat) टाइटंस से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया और इस सीजन अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को दी करारी मात, चमके रियान पराग

लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) ने यश ठाकुर के पांच विकेट और क्रुणाल पांड्या के तीन विकेटों की मदद से गुजरात (Gujarat) टाइटंस को 33 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ (Lucknow Supergiants) की गुजरात पर आईपीएल (IPL 2024) में यह पहली जीत है। लखनऊ (Lucknow Supergiants) के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम ने मार्कस स्टोइनिस के 43 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे।

जवाब में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात (Gujarat) को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे, लेकिन शुभमन के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। लखनऊ (Lucknow Supergiants) की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #LucknowSupergiants

RELATED ARTICLE

close button