हलद्वानी। हलद्वानी (Haldwani) में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार देर रात नैनीताल रोड स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (Anti Human Trafficking Cell) और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक स्पा सेंटर (spa centre) में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket) का पर्दाफाश किया। यहां से तीन युवतियों समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं।
यह भी पढ़ें-रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एएचटीयू यूनिट (AHTU unit) प्रभारी मंजू ज्याला की टीम ने शनिवार देर रात हल्द्वानी के स्पा सेंटरों (spa centre) में चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जब टीम तिकोनिया स्थित दुर्गा सिटी सेंटर और स्पा सेंटरों (spa centre) पर पहुंची तो हड़कंप मच गया। नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में चेकिंग के दौरान टीम को तीन युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।

नायब तहसीलदार पांडे ने बताया कि पूछताछ (interrogation) में तीनों महिलाओं ने बताया कि वे शादीशुदा हैं। उसने अपना मूल पता नेपाल बताया है। टीम ने यहां से बाजपुर निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान टीम को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले। टीम ने महिलाओं और युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही स्पा सेंटर (spa centre) के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है।
स्थानीय पुलिस (police) ने छापेमारी के दौरान नेपाली मूल की तीन युवतियां और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। तहसीलदार की मौजूदगी में स्पा सेंटर (spa centre) से मिला सामान सील कर दिया गया है। पुलिस की मानें तो मौके से स्पा सेंटर (spa centre) का संचालक फाजिल फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
Tag: #nextindiatimes #spacentre #sexracket