तमिलनाडु। तमिलनाडु के सांसद ए. गणेशमूर्ति (Ganeshmurthy) की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो 24 मार्च को ही इरोड से लोकसभा सांसद गणेशमूर्ति (Ganeshmurthy) ने एमडीएमके से टिकट न मिलने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल (hospital) में ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
यह भी पढ़ें-टिकट कटने पर वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम लिखी भावुक चिट्ठी
इस मामले में इरोड पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया था। अब इसे आत्महत्या के मामले में बदला जाएगा। अस्पताल (hospital) के अधिकारियों ने उनका शव पुलिस को सौंप दिया है। अब पुलिस ने गणेशमूर्ति (Ganeshmurthy) के शव को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (आईआरटी) मेडिकल कॉलेज में ऑटोप्सी के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव कुमारवालासु गांव ले जाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गणेशमूर्ति (Ganeshmurthy) ने पहले अपने जहर खाने की बात किसी को नहीं बताई थी। हालांकि परेशानी और उल्टी की शिकायत होने के बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया। इसके बाद गणेशमूर्ति (Ganeshmurthy) ने अपने परिवार को जहर (कीटनाशक) खाने की जानकारी दी। इरोड सांसद की तबीयत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा।
हालांकि बाद में उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। बाद में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दो दिन तक मौत से लड़ने के बाद गणेशमूर्ति जिंदगी की जंग हार गए। गौरतलब है कि गणेशमूर्ति (Ganeshmurthy) ने 2019 में डीएमके (DMK) के चुनाव चिह्न पर इरोड सीट से चुनाव जीता था। वह पहले 1998 में पलानी और 2009 में इरोड से ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) जीत चुके हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। उनका एक बेटा और बेटी हैं।
Tag: #nextindiatimes #Ganeshmurthy #election #hospital