31.4 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

चेन्नई से पुणे जा रही ट्रेन का खाना खाकर बीमार हुए 40 यात्री, रेलवे ने दी ये सफाई

Print Friendly, PDF & Email

चेन्नई। चेन्नई से पुणे तक भारत गौरव ट्रेन में यात्रा कर रहे 40 यात्री फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गए, जिसके कारण उन्हें पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। खबर है कि सभी यात्रियों की हालत अब स्थिर है। इस पर रेलवे ने अपना बयान भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें- सुरंग से बाहर आए मजदूरों के जज्बे को PM मोदी ने किया सलाम, बोले ये बात…

चेन्नई से पुणे की यात्रा के बीच में, भारत गौरव ट्रेन के यात्री अचानक से बीमार पड़ गए। सभी में फूड पॉइजनिंग के लक्षण देखे गए। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, एक निजी कंपनी इस सेवा का संचालन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

फूड पॉइजनिंग से यात्रियों के बीमार होने के मामले में रेल मंत्रालय एक्शन में आ गया है और सफाई देते हुए कहा है कि खाना सर्व करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने कहा है इसका ठेका एक निजी कंपनी के पास था। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि मत्रालय इस मामले में कंपनी के खिलाफ एक्शन लेगा।

बताया जा रहा है कि ट्रेन में मिले खाना को खाने से सभी 40 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। हालांकि, अभी सबकी तबीयत ठीक है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल, पुणे के सुसून अस्पताल में इलाज चल रहा है और जल्द ही उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #railway #food #foodpoisoning

RELATED ARTICLE

close button