18.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

नफे सिंह राठी हत्याकांड में 3 नाम और आए सामने, कांग्रेस नेताओं पर भी शक

Print Friendly, PDF & Email

हरियाणा। हरियाणा INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder Case) में तीन नाम और सामने आए हैं। इनमें नगर परिषद के पूर्व चेयरपर्सन और बार के पूर्व प्रधान बिजेंद्र राठी, उनके पुत्र संदीप राठी और नगर परिषद के वाइस चेयरमैन (vice chairman) पालेराम शर्मा हैं।

यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर से दहल उठा लखनऊ, घरवालों ने लगाई ये गुहार

इन तीनों के खिलाफ स्वजनों ने इस हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder Case) में शामिल होने की शंका जताई है। पुलिस को दिए बयान में नफे राठी (Nafe Singh Rathee) के पुत्र जितेंद्र राठी और भांजे अजय उर्फ सोनू दलाल ने इन तीनों के बयान दिए हैं। जितेंद्र राठी ने बताया कि मैंने और अजय दलाल ने अपने बयानों में इन तीनों पर शक जताया है। हमें शक है कि मेरे पिता की हत्या (murder) में ये तीनों भी शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि पालेराम शर्मा पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार आत्महत्या (suicide) मामले में गवाह हैं। बार के पूर्व प्रधान बिजेंद्र राठी व उनके पुत्र संदीप राठी के साथ नफे राठी (Nafe Singh Rathee) का राजनैतिक रूप से पुराना विवाद चला आ रहा है। हालांकि अभी किसी अधिकारी ने एफआईआर में इन तीनों के नाम शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। नफे सिंह राठी की रविवार को गोली मारकर हत्या (Nafe Singh Rathee Murdered) कर दी गई। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई।

अभी तक इस मामले में भाजपा (BJP) के ही नेताओ का नाम था लेकिन अब कांग्रेस (Congress) के भी नेताओ पर शक जताया गया है। बिजेंद्र राठी और उनके पुत्र संदीप कांग्रेस में हैं और एक्स सीएम भूपेंद्र हूड्डा (Bhupinder Hooda) व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के खासम खास हैं। पालेराम उर्फ राजपाल शर्मा भाजपा से नगर परिषद में वाईस चेयरमैन हैं। नरेश कौशिक के खास हैं। जगदीश राठी आत्महत्या मामले में गवाह हैं और अक्सर नफे राठी (Nafe Singh Rathee) के खिलाफ बयान देते रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #NafeSinghRathee #BJP #congress

RELATED ARTICLE

close button