12.1 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

जेंडाया-टॉम हॉलैंड ने कर ली सगाई! इंगेजमेंट रिंग पर टिकी सबकी नजरें

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) के फेमस एक्टर्स टॉम हॉलैंड (Tom Holland) और जेंडया (Zendaya) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। भले ही उन्होंने खुद अपने रिश्ते के बारे में अभी तक ऐलान नहीं किया है लेकिन फैंस को उनका हाल-ए-दिल बखूबी पता है और इन सबके बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जान सभी खुशी से झूम उठेंगे।

यह भी पढ़ें-गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘द ब्रूटलिस्ट’ का जलवा, अवॉर्ड से चूकी ये भारतीय फिल्म

दावा किया जा रहा है कि टॉम (Tom Holland) और जेंडया ने सगाई कर ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्पाइडर मैन’ फिल्म में साथ काम करने वाले Tom Holland और Zendaya ने हाल ही में एक-दूसरे को रिंग पहनाई है। रिपोर्ट के अनुसार ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें दोनों के घरवाले भी शामिल नहीं हुए थे।

82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Awards) में जेंडया (Zendaya) की उंगली में हीरे की बड़ी सी अंगूठी देखी गई। इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों की सगाई की खबरें सामने आईं। रेड कार्पेट के दौरान जब एक रिपोर्टर ने उस रिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। इसकी जगह वो शर्माते हुए मुस्कुराईं। ये स्पेशल रिंग जेंडया के अवॉर्ड शो में पहने गए बुलगारी आउटफिट का हिस्सा नहीं था। इसकी बजाय ये जेसिका मैककॉर्मैक की $200,000 (17,137,916 भारतीय रुपये) की कीमत की इंगेजमेंट रिंग थी।

बता दें कि टॉम (Tom Holland) और जेंडया (Zendaya) साल 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वो अक्सर डेट या इवेंट में साथ देखे जाते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ के बाद टॉम और जेंडया को अगली मार्वल फिल्म में एक बार फिर साथ देखा जाएगा। हाल ही में ये खबर सामने आई कि दोनों क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग मूवी ‘द ओडीसी’ में स्क्रीन शेयर करेंगे। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।

Tag: #nextindiatimes #GoldenGlobeAwards #TomHolland #Zendaya

RELATED ARTICLE

close button