डेस्क। 2025 के अवॉर्ड शोज की शुरुआत अब हो चुकी है। गोल्डन ग्लोब्स 2025 (Golden Globe Awards) के विजेताओं की पूरी सूची अब सामने आ चुकी है। हॉलीवुड (Hollywood) ने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में फिल्म और टेलीविजन से जुड़े सितारों के बीच गोल्डन ग्लोब्स 2025 का आयोजन किया गया। एमिलिया पेरेज को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले।
यह भी पढ़ें-एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का हुआ तलाक, 8 साल तक चला कानूनी विवाद
द बियर, शोगुन, विकेड और चैलेंजर्स भी विनर्स की लिस्ट में दबदबा बनाते नजर आए। कॉमेडियन निक्की ग्लेसर ने इस समारोह की मेजबानी की। ब्रूटलिस्ट (The Brutalist) सबसे ज्यादा नामांकन के साथ ड्रामा श्रेणी में सबसे ऊपर है। भारत ने पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के साथ इस अवॉर्ड नाइट में नॉमिनेशन हासिल करके जगह बनाई थी।
छाया कदम, कनी कुसरुति और दिव्या प्रभा अभिनीत यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी फिल्म के लिए नामांकित हुई और पायल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए भी नामांकित किया गया था। फिलहाल दोनों ही अवॉर्ड हासिल करने में ये फिल्म सफल नहीं रही। गोल्डन ग्लोब्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- मोशन पिक्चर- ड्रामा की श्रेणी में फर्नांडा टोरेस ने ‘आई एम स्टिल हियर’ के लिए पुरस्कार (Golden Globe Awards) जीता है।
‘हैक्स’ का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में जलवा देखने को मिला है। सर्वश्रेष्ठ म्यूजिकल/ कॉमेडी सीरीज की श्रेणी में इसने पुरस्कार जीता है। बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर के लिए बेबी रेनडियर ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है। एमिलिया पेरेज के ‘एल मल’ ने सर्वश्रेष्ठ गाने का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Awards) जीता है। ‘चैलेंजर्स’ के लिए बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर का अवॉर्ड ट्रेंट रेज्नर और एटिकस रॉस ने जीता है।
Tag: #nextindiatimes #GoldenGlobeAwards #PayalKapadia #TheBrutalist