नोएडा। नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर यह कार्रवाई सांप के जहर मामले में हुयी है। पुलिस (Noida Police) ने उन्हें रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। एल्विश यादव (Elvish Yadav) को कुछ देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर (snake venom) सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश यादव का नाम सामने आया था।
यह भी पढ़ें-एल्विश यादव पर FIR दर्ज, की थी यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई
रविवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश (Elvish Yadav) को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश (Elvish Yadav) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पुलिस (Noida Police) ने पिछले साल नवंबर में सांप का जहर (snake venom) सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था; जिसमे एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम सामने आया था। सांप के जहर (snake venom) का इस्तेमाल नोएडा में रेव पार्टियों में किया जाता था और वीडियो बनाए जाते थे।
इस मामले में तब एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी और छापेमारी में कई सांप और जहर (snake venom) बरामद किया गया था। इस छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लोगों के पास से 5 कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप तथा सांप का जहर (snake venom) भी बरामद हुआ था। मौके पर रविनाथ, नारायण, जयकरन, राहुल और टीटूनाथ पकड़े गए थे।
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पिछले दिनों सांप सेक्टर 51 में एक गेस्ट हाउस ने कुछ लोगों गिरफ्तार किया था, इनके पास पांच प्रजाति के 9 सांप मिले थे और जहर (snake venom) भी बरामद हुआ था। इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ही एल्विश यादव (Elvish Yadav) को आरोपी बनाया गया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि पुलिस एल्विश (Elvish Yadav) को गिरफ्तार कर सकती है।
Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #snakevenom #NoidaPolice