26 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर स्याही फेंकने के आरोप में सोमवार को एक आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की ने ये बयान जारी किया है। न्यू उस्मानपुर (New Osmanpur) थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें-पहले पहनाई फूल माला, फिर कन्हैया कुमार को जड़ा थप्पड़, हमलावर की पिटाई

बता दें कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर 17 मई को आप ऑफिस के बाहर स्याही फेंकी गई थी और थप्पड़ मारने की भी कोशिश हुई थी। कुछ लोग कन्हैया को माला पहनाने के बहाने आए और थप्पड़ मारने की कोशिश की। कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने इस हमले का आरोप बीजेपी (BJP) पर लगाया था और कहा था कि मौजूदा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने उन पर हमला करवाया है। जिस समय कन्हैया पर हमला हुआ, उस समय स्थानीय पार्षद छाया शर्मा भी उनके साथ थीं।

कन्हैया (Kanhaiya Kumar) ने कहा था कि जब से पार्टी ने उन्हें अपना कैंडिडेट बनाया है, तब से मनोज तिवारी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। तिवारी को लगने लगा है कि क्षेत्र की जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही है। कन्हैया (Kanhaiya Kumar) ने एक बयान में आरोप लगाया कि हमले का आदेश निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा (BJP) के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने दिया था।

कन्हैया (Kanhaiya Kumar) ने दावा किया कि मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं और इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे। उन्होंने कहा कि हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी। फिलहाल पीटने वाला मुख्य व्यक्ति लोनी निवासी दक्ष चौधरी बताया जा रहा है। इस मामले में पार्षद छाया शर्मा ने न्यू उस्मानपुर (New Osmanpur) थाने में लिखित शिकायत दी है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #KanhaiyaKumar

RELATED ARTICLE

close button