38.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

चैत्र नवरात्रि में इन सलवार सूट में गजब लगेंगी आप, बस इस तरह करें स्टाइल

लाइफस्टाइल डेस्क। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का महत्व काफी ज्यादा है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाती है। इन नौ दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के त्‍योहार पर घर में किसी भी प्रकार के आयोजन पर सलवार सूट (salwar suits) पहन रही हैं तो अपने लुक (stylish look) को अलग तरीके से स्टाइल करके आप गजब लग सकती हैं।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स के दौरान न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा दर्द

नवरात्रि (Chaitra Navratri) के मौके पर मरून कलर के इस वेलवेट सूट को भी ट्राय कर सकती हैं। ओपन हेयर और ग्लॉसी मेकअप के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप दुपट्टे के लिए हैवी वर्क को चुन सकते हैं। इसके लिए आप सलवार-सूट (salwar suits) को प्लेन डिजाइन का ही चुनें। आजकल प्लेन कपड़े पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इसके अलावा यदि आपके घर भी मां के सभी स्वरूपों को पूजा जाता है तो आप नवरात्रि (Chaitra Navratri) में नौ अलग रंगों के सूट पहनें। माता रानी की पूजा की बात हो, और लाल रंग का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यदि आप भी लाल रंग का सूट पहनकर माता रानी की पूजा करेंगी तो मां आपके अवश्य ही प्रसन्न होंगी। हरा रंग भी पूजा में काफी शुभ माना जाता है। इसलिए सुहानिग महिलाएं माता रानी की पूजा में हरे रंग का सूट पहन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो चटक या फिर हल्का रंग अपने हिसाब से चुन सकती हैं।

नवरात्रि (Chaitra Navratri) के शुभ अवसर में आप सलवार-सूट पहन रही हैं तो पंजाबी स्टाइल के पटियाला सलवार-सूट को चुन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो पटियाला सलवार की जगह धोती स्टाइल रेडीमेड लुक देने वाली सलवार भी शॉर्ट कुर्ती सूट भी पहन सकती हैं। ज्वेलरी की बात की जाए तो बाजार में आपको बहुत सारी फैंसी ईयररिंग्‍स मिल जाएंगी, मगर थोड़ा भी कंफ्यूजन हो तो रिस्‍क लेने के जगह आप चांदबालियों को अपने लिए चुन सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #ChaitraNavratri #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button