ऑटो डेस्क। भारत में अब गर्मी (Summer) की शुरुआत हो गई है। घरों के साथ ही अब कार में भी AC की जरुरत महसूस होने लगी है। अगर आप भी अपनी कार (car) में गर्मी से बचने के लिए एसी को चलाते हैं तो इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो एसी चलाकर भी ईंधन की खपत कम कैसे की जा सकती है। हम आपको इसके लिए एक ट्रिक (trick) बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें-गर्मियां शुरू होते ही क्यों होती है Low Blood Pressure की समस्या, ऐसे करें बचाव
गर्मियों (Summer) में अक्सर लोग कार के अंदर गर्मी को कम करने के लिए सनशेड का उपयोग करते हैं। फिक्स सनशेड की जगह अगर टेंपरेरी सनशेड का उपयोग किया जाए तो न सिर्फ गर्मी से राहत पाई जा सकती है बल्कि पुलिस की ओर से कार्रवाई से भी बचा जा सकता है। सनशेड के जरिए कार (car) के अंदर धूप को आने से रोका जा सकता है और केबिन को जल्दी से ठंडा किया जा सकता है।
गर्मियों में AC को लो मोड पर चलाने से तेजी से ठंडक हो जाती है। लेकिन जल्दी और ज्यादा ठंडक का नुकसान कार की माइलेज पर होता है। कार के एसी को लो की जगह 23 से 25 डिग्री के बीच रखने पर गर्मी से तो राहत मिल सकती है साथ ही कार में ईंधन की खपत भी कम होती है।

कार में AC की कूलिंग के लिए फिल्टर का साफ हाेना भी काफी जरूरी होता है। ऐसा न होने पर एसी को उचित मात्रा में हवा नहीं मिल पाती और कूलिंग देरी से होती है। इसके अलावा इससे ईंधन की खपत भी बढ़ती है। इसलिए एसी फिल्टर गंदा हो तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए। कार में एसी (AC) की कूलिंग को बनाए रखने और ईंधन की खपत कम करने के लिए री-सर्कुलेशन के बटन का उपयोग भी करना चाहिए। इससे यह फायदा होता है कि केबिन के अंदर की ठंडी हवा केबिन में ही रहती है और एसी को कम क्षमता से काम करना पड़ता है, जिससे ईंंधन की खपत भी कम हो जाती है।
Tag: #nextindiatimes #AC #Summer