34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

योगी सरकार ने पेश क‍िया 7.36 लाख करोड़ से अधि‍क का बजट, पढ़ें किसे क्या मिला

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) आज वर्ष 2024-25 का बजट (budget) सदन में पेश क‍िया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar) ने विधानसभा में बजट (budget) पेश क‍िया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य विधानसभा सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-Budget Session 2024: नई संसद में राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण, जानें खास बातें

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश का (budget) 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है। इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है। आज प्रदेश में बेरोजगारी (unemployment) की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश सरकार (state government) द्वारा सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी गई है।

यह नीति प्रदेश में सेमी कन्डक्टर इकाईयों की स्थापना एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी जिससे देश और विदेश से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त होगा। ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) देश का चौथा राज्य बन गया है। लखनऊ (Lucknow) में दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी विकसित किये जाने की योजना है, जो लगभग 1500 एकड़ में विकसित की जायेगी। इसमें 7 सितारा होटल, पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर (convention center) जैसी सुविधायें उपलब्ध होंगी।

प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार द्वारा हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ 4 हजार करोड़ रूपये के निवेश का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है जिसके अन्तर्गत संस्था द्वारा प्रदेश (Uttar Pradesh) में नवीकरणीय ऊर्जा एवं क्लीन टेक्नोलाॅजी परियोजना में निवेश किया जायेगा। हैदराबाद (Hyderabad) में आयोजित विंग्स इण्डिया एवार्ड-2024 में उत्तर प्रदेश को स्टेट चैम्पियन इन एवियेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 2022-2023 के लगभग 10 लाख बीमित कृषकों को माह अक्टूबर, 2023 तक 831 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

Tag: #nextindiatimes #budget #UP #government

RELATED ARTICLE