20 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

महिलाओं को मिलेंगे 2100, बुजुर्गों का फ्री इलाज, दिल्ली में घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। दिल्ली में कल से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो रहा है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। दिल्ली चुनाव से पहले अरिवंद केजरीवाल की मौजूदगी में कुछ दिन पहले आप (AAP) सरकार ने दो योजनाओं की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले केजरीवाल का नया दांव, दलित छात्रों के लिए कर दी बड़ी घोषणा

इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे तो वहीं 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के साथ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी भी मौजूद थीं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली की महिलाओं को चुनाव के बाद खाते में 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो जाएगा।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि 2100 रुपये हर महीने आने से उन्हें अपना घर का खर्चा चलाने में भी मदद मिलेगी। हमसे रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल आई थीं। महिलाओं को राहत देते हुए केजरीवाल ने बताया कि हमारी टीम हर घर का दौरा करेगी और महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी। महिला सम्मान योजना के तहत होने वाले इस रजिस्ट्रेशन (Registration) के बाद महिलाओं को एक कार्ड भी दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपने साथ वोटर आईडी कार्ड साथ रखना होगा।

AAP संयोजक ने कहा, “करीब 35 से 40 लाख महिलाओं को सम्मान योजना का लाभ मिलेगा और करीब 15 लाख बुजुर्गों को संजीवनी योजना का लाभ मिलेगा।” इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) साथ दिल्ली सीएम आतिशी (Atishi) और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) मौजूद रहे।

Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button