26.7 C
Lucknow
Thursday, July 10, 2025

‘खटाखट’ वाला पैसा लेने के लिए लखनऊ कांग्रेस ऑफिस पर उमड़ी महिलाएं

लखनऊ। राहुल (Rahul Gandhi) के खटाखट-खटाखट वाले आश्वासन (manifesto) पर कांग्रेस (Congress) ऑफिस में 8500 लेने को भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाएं 8500 लेने के लिए फॉर्म की मांग कर रही हैं, लेकिन उन्हें फॉर्म नहीं मिल पा रहा है। लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय (Congress office) के बाहर महिलाएं पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें-अमेठी से स्मृति ईरानी की हार पर राहुल गांधी बोले ये बात…

दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने अपने घोषणा पत्र (manifesto) में गारंटी कार्ड (guarantee card) जारी कर महिलाओं को एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी।‌ कांग्रेस सरकार बनाने के लिए बहुमत भले ही अभी तक जुटा नहीं पाई हो, लेकिन इसको लेकर अब हलचल शुरू हो गई है। नतीजे आने के बाद बुधवार सुबह प्रदेश (Congress office) कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं गारंटी कार्ड (guarantee card) लेकर पहुंच गईं।

यह वह महिलाएं हैं जो इस उम्मीद में हैं कि कांग्रेस (Congress) सरकार बनेगी तो 8500 रुपये उनको देगी। इसके लिए वह फॉर्म (form) लेकर भरने आए हैं। शिकायत कर रहे हैं कि फॉर्म भी नहीं मिल रहा है कि उसे भर पाएं। अब उम्मीद भी नहीं है कि कांग्रेस (Congress) की सरकार बनेगी। कुछ महिलाओं को उम्मीद है। कह रही हैं कि नमाज पढ़ी थी कि कांग्रेस जीते। अब पैसे की उम्मीद में पहुंची है ताकि गरीबी दूर हो पाए।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खटाखट वाले बयान के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा था-‘हर जाति और हर धर्म के लोग मेरी सभा में आ रहे हैं। इस बार इंडी गठबंधन को लेकर माहौल टाइट है। (Congress) सरकार आते ही लोगों को नौकरी मिलेगी फटाफट-फटाफट। महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपए जाएगा खटाखट-खटाखट। बीजेपी होगी इस बार सफाचट-सफाचट और सफाचट। इंडी गठबंधन को वोट पड़े ढकाढक-ढकाढक।’

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Congress

RELATED ARTICLE

close button