28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

टीम इंडिया की जीत पर एटा में महिलाओं ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न

एटा। आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 (Championship Trophy) के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद यह ट्रॉफी अपने नाम की। जैसे ही भारत की जीत हुयी पूरे देश में आतिशबाजी शुरू हो गयी।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रनों का लक्ष्य दिया। भारत (Team India) ने इस लक्ष्य को 254 रन बनाकर हासिल किया। दुबई में खेले गए इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों ने हिस्सा लिया। एटा (Etah) में इस जीत का अनोखा जश्न देखने को मिला। महिलाएं, बच्चे और क्रिकेट प्रेमी गलियों में निकल आए। आतिशबाजी की रौशनी से पूरा आसमान जगमगा उठा। लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमी टीवी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा रहे थे।

वर्ल्डकप में मिली हार की कसक ने हर भारतीय की आंखे नम कर दी थी लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने पहले टी20 वर्ल्डकप और अब चैंपियनशिप ट्रॉफी (Championship Trophy) जीतकर हर फैन को खुश कर दिया। टीम इंडिया के जीतते ही लोग घरों से बाहर आकर जश्न मनाने लगे। देश के तमाम शहरों की सड़कों पर फैंस की भारी भीड़ जुट गई। सभी के हाथों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फोटो थे।

टीम इंडिया (Team India) की जीत हो और आतिशबाजी ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। टीम इंडिया के जीत पर पूरा आसमान पटाखों के धूम-धड़ाके से गूंजा उठा। तिरंगे झंडे को हाथों में लोग टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते नजर आए। कई फैन टीम इंडिया को जीत की बधाई देते भावुक हो गए।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #TeamIndia #ChampionshipTrophy

RELATED ARTICLE

close button