एटा। एटा (Etah) कोतवाली जलेसर क्षेत्र के नगला मौजी गांव में खेत की नाप करने गई राजस्व टीम (revenue team) और पुलिस टीम पर महिलाओं (Women) ने हमला बोल दिया। महिलाओं ने चकबंदी विभाग की टीम की जरीब को खींचकर तोड़ दिया। जिसके बाद लेखपाल की शिकायत पर लगभग आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-एटा में बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, करंट लगने से हुई मौत
दरअसल मंगलवार को क्षेत्र के गांव गोपालपुर में चकबन्दी लेखपालों द्वारा पुलिस फ़ोर्स के साथ किसानों को पैमाइश करने पहुंच गये। मगर अनियमितता पूर्ण इस प्रक्रिया की पैमाइश करने के लिए गयी चकबन्दी एवं पुलिस टीम (Police team) को किसानों (farmers) के आक्रोश का सामना करना पड़ा। महिलाओं (Women) ने अभद्रता करते हुए टीम पर दराती से हमला बोल दिया।

चकबन्दी के नाम पर की गई धांधली से आक्रोशित किसानों द्वारा पैमाइश का डट कर विरोध किया गया। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद महिला किसानों (Women) पर काबू पाया गया। एटा तहसील क्षेत्र में चल रही चकबन्दी प्रक्रिया में चकबन्दी लेखपालों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं का विरोध करना गांव गोपालपुर के किसानों (farmers) को महंगा पड़ गया।
चकबन्दी लेखपाल जयवीर सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस (Police team) द्वारा पांच महिलाओं (Women) व एक बालिका सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। आपको बता दें लेखपाल द्वारा पूर्व में ही नाप के लिए सूचित कर दिया गया था।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Women #Etah #police