34.7 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

एटा में महिला की ‘वीरूगिरी’, 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर काटा बवाल

एटा। एटा (Etah) में मज़दूरी का पैसा ना मिलने से परेशान एक मजदूर महिला करीब 100 फीट से ऊंची निर्माणधीन टंकी (tank) पर चढ़ गयी और जमकर बवाल मचाया। महिला के इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हालांकि काफी मान-मनौवल और ठेकेदार (contractor) द्वारा पैसे देने के बाद महिला टंकी से उतर गयी।

यह भी पढ़ें-एटा में पूर्व प्रधान की दबंगई, तीन दिनों से घर में कैद परिवार

एटा (Etah) के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव मानिकपुर में मजदूरी न मिलने से नाराज एक महिला निर्माणाधीन पानी की टंकी (tank) पर चढ़ गई। वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाया और ठेकेदार (contractor) को बुलाकर भुगतान कराया, तब महिला नीचे उतरी।

बता दें पिछले काफी समय से ठेकेदार (contractor) राजेश कुमार निवासी नगला गलू थाना कोतवाली देहात ने भुगतान नहीं किया। इसके चलते होली का त्योहार भी सही तरीके से नहीं मना सके। ठेकेदार अब भी मजदूरी देने में आनाकानी कर रहा था। इसी बात से तंग आकर रेखा शीतलपुर ब्लॉक के मानिकपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। इसके बाद आसपास ग्रामीण की भीड़ लग गई।

सूचना पर Etah पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्राम प्रधान और पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया तो वह ऊपर से पत्थर फेंकने लगी। इसके बाद ठेकेदार (contractor) राजेश कुमार को बुलाया गया और बाकी भुगतान 35 हजार रुपये महिला के पति को दिए गए। तब वह नीचे उतरी और समझौते के बाद अपने घर चली गई। थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि भुगतान होने पर पति-पत्नी और ठेकेदार के मध्य समझौता हो गया। जिसके बाद दोनों ही पक्ष वहां से चले गए।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #contractor

RELATED ARTICLE

close button