नई दिल्ली। क्या चैटजीपीटी (ChatGPT) को इस्तेमाल करते हुए आपके साथ ऐसा हुआ है जब हर बार बॉट आपके लिए एक नए शख्स के जैसा रहा हो। चैटबॉट (chatbot) का लंबी बातचीत के लिए इस्तेमाल तो करते हों लेकिन हर बार नई कनवर्सेशन (conversation) पर यह पुरानी चैट को भूल गया हो। अगर हां तो आपके लिए एक नया अपडेट है।
यह भी पढ़ें-प्रमोद कृष्णम 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित, इस बयान को लेकर हुआ एक्शन
बहुत जल्द बॉट आपकी पुरानी बातों को भी याद रख सकेगा। दरअसल, चैटजीपीटी (ChatGPT) मेकर कंनपी ओपनएआई (OpenAI) अपने पॉपुलर चैटबॉट (chatbot) चैटजीपीटी (ChatGPT) को पहले से बेहतर बनाने की कड़ी में लगातार काम कर रही है। यूजर को चैटिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी बॉट में एक नए फीचर (feature) को जोड़ने जा रही है।
OpenAI पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) में मेमोरी फीचर को जोड़ने जा रही है। इस मेमोरी (feature) फीचर को जोड़े जाने का मतलब ही होगा कि बॉट एक बार लंबी बातचीत करने के बाद आपके साथ नई कनवर्सेशन (conversation) में अनजान बन कर बात नहीं करेगा। चैटजीपीटी (ChatGPT) को वे सभी बातें याद रहेंगी, जिन्हें आपने पुरानी कनवर्सेशन के दौरान की थीं।

माना जा रहा है कि चैटबॉट (chatbot) को पुरानी बातें याद दिलाने पर यह पुरानी बातों को याद कर पाएगा। इसी तरह बॉट के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के साथ यह आपको बेहतर पहचानने लगेगा। कंपनी (company) द्वारा यह बदलाव यूजर को किसी रियल शख्स जैसी कनवर्सेशन (conversation) एक्सपीरियंस देने के लिए किया जा रहा है।
Tag: #nextindiatimes #ChatGPT #OpenAI