36.2 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

तौलिए पर क्यों बनी होती है ये पट्टी, जानें क्या है इसका असली काम

लाइफस्टाइल डेस्क। तौलिए (towel) का इस्तेमाल आप सभी हर रोज करते होंगे।​​ ​तौलिया, हाथ पोंछने और नहाने के बाद शरीरे पोंछने के काम आता है।​​ ​मार्केट (market) में भी आसानी से तौलिया मिल जाता है।​​ ​इस्तेमाल के दौरान आपने नोटिस किया होगा कि इसके किनारे पर एक चौड़ी या पतली पट्टी (thin strip) बनाई जाती है। क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

यह भी पढ़ें-रमजान में जरूर ट्राई करें ये सूट कलेक्शन, खूबसरती में लग जाएंगे चार चांद

अगर आपसे यह सवाल पूछा जाए तो शायद आप ये कहें कि यह पट्टी तौलिया (towel) की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बनाया जाता है। आमतौर पर कपड़े अक्सर किनारे की तरफ से खराब होना शुरू होते हैं। इस समस्या से तौलिया को दूर रखने के लिए इसके किनारे पर पट्टियां बनाई जाती हैं। बता दें कि तौलिये के किनारों पर पट्टियां बनाने का मुख्य उद्देश्य तौलिए की मजबूती और लंबी उम्र बढ़ाना है। जब तौलिये को बार-बार धोते हैं, तो किनारे जल्दी घिस सकते हैं और फट सकते हैं। पट्टियां (strips) इस घिसाव या रगड़ को रोकने में मदद करती हैं और तौलिये को मजबूत बनाती हैं।

ये पट्टियां तौलिये (towel) को एक एस्थेटिक लुक भी देते हैं। इससे तौलिये का लुक अच्छा और आकर्षक होता है। तौलिये के किनारों पर पट्टियां (strips) होने से उसका धोने के दौरान आकार बिगड़ता नहीं और न ही वह जल्दी घिसता है। यही कारण है कि यह एक फंक्शनल और एस्थेटिक डिज़ाइन दोनों के रूप में काम करती है।

दरअसल इन पट्टियों को डोबी बॉर्डर कहा जाता है- एक सजावटी, कसकर बुनी हुई पट्टी जो कपड़े को मजबूत करने, उखड़ने से रोकने और मोड़ने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है। पट्टियां तौलिये (towel) के किनारों को मजबूती प्रदान करती हैं, जिससे वह अधिक अच्छे से फैला रहता है और जल्दी सूखने में मदद मिलती है। इस तरह, तौलिये का इस्तेमाल अधिक आरामदायक होता है।

Tag: #nextindiatimes #towel #lifestyle

RELATED ARTICLE

close button