22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

पंजाब और KKR में किसका पलड़ा होगा भारी, यहां देखें पिच रिपोर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 42वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब (PBKS) की टीम लगातार चार हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगा।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने RCB को उसी के घर में दी शिकस्त

वहीं कोलकाता (KKR) की नज़रें विजयी रथ जारी रखने पर होंगी। खराब फॉर्म से जूझ रही पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर ही है। वहीं कोलकाता (KKR) ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के दम पर अब तक सफलता हासिल की है। मैच ईडन गार्डंस (Eden Gardens) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

फिलहाल कोलकाता (KKR) 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि पंजाब (PBKS) ने 8 मैचों में केवल 2 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। पंजाब (PBKS) के खिलाफ कोलकाता (KKR) का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। जिसमें 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब (PBKS) को जीत मिली।

ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

पंजाब किंग्स (PBKS): सैम करन (कप्तान), रिली रोशौ/जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।

Tag: #nextindiatimes #KKR #PBKS

RELATED ARTICLE

close button