नई दिल्ली। मुंबई हमले (Mumbai attack) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत लाया जा रहा है। एनआईए की 7 सदस्यीय टीम आतंकी राणा को अमेरिका से दिल्ली लेकर आ रही है। दिल्ली में उसे NIA कोर्ट में पेश करने के बाद तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार ने अधिवक्ता नरेंद्र मान (Narendra Mann) को इस मामले में स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें-जानिए कौंन है तहव्वुर राणा, मुंबई आतंकी हमले में क्या थी उसकी भूमिका
नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि एडवोकेट नरेंद्र मान (Narendra Mann) को एनआईए (NIA) की तरफ से एनआईए की स्पेशल कोर्ट में स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया जाता है। मान की नियुक्ति अधिसूचना प्रकाशित होने यानी आज से 3 साल या फिर मुकदमा पूरा होने तक जो पहले हो जाए उतने समय के लिए की गई है।
बता दें कि मान ने सीबीआई (CBI) के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में कई हाई-प्रोफाइल मामलों को संभाला है, जिसमें 2018 में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामला भी शामिल है। कई बड़े मामलों में पहले से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की भूमिका निभा चुके नरेंद्र मान (Narendra Mann) को अब सरकार ने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) केस की जिम्मेदारी भी सौंप दी है।

बता दें कि मुंबई में हुई दर्दनाक 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को आखिरकार भारत लाया जा रहा है। यहां लाकर सबसे पहले उसका मेडिकाल टेस्ट होगा। इसके बाद एनआईए की स्पेशल टीम राणा को विशेष कोर्ट में पेश करेगी। पेशी के बाद आतंकी राणा (Tahawwur Rana) को सीधे तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा। तिहाड़ में भी तहव्वुर राणा (64) के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उसे हाई सिक्योरिटी वाले वार्ड में रखा जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #TahawwurRana #Mumbaiattack #NarendraMann