मुंबई। हाल ही में Special Ops Season 2 रिलीज हुआ है। इसमें नजर आने वाले सभी पॉपुलर कलाकारों के काम को सराहा जा रहा है। केके मेनन ने अपने किरदार की जरूरत को बखूबी पूरा किया है। इसकी कहानी लोगों को पसंद भी आ रही है। कामाक्षी भट्ट ने Special Ops Season 2 में डॉक्टर हमिंदर गिल का किरदार निभाया है। सीरीज देखने वालों को उनकी परफॉर्मेंस दमदार लगी।
यह भी पढ़ें-हॉलीवुड से पहले बॉलीवुड में बनी थी ‘सुपरमैन’, हीरोइन ने निभाया था किरदार
कामाक्षी भट्ट के बारे में बता दें कि वह मुंबई में रहने वाली एक भारतीय अभिनेत्री हैं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने तनिष्क के लिए एक लघु विज्ञापन फिल्म में काम किया था। इतना ही नहीं, उन्हें उनकी चर्चित फिल्म ‘एक्सओ’ के लिए कोरियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में एक्ट्रेस के पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया। Special Ops Season 2 में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया।

एक्ट्रेस कामाक्षी भट्ट रियल लाइफ में स्टाइलिश आउटफिट कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को खूब पसंद किया जाता है। यंग गर्ल्स एक्ट्रेस की लुक से इंस्पिरेशन भी लेती हैं। वेस्टर्न हो या इंडियन कामाक्षी हर तरह की ड्रेस में बला की खूबसूरत लगती हैं। फिटनेस और एक्टिंग की बदौलत वह लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

Kamakshi Bhatt की फिटनेस, आत्म-विश्वास और ड्रेसिंग सेंस के चलते वे युवाओं के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन बन चुकी हैं। वो रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस, बोल्ड और स्टाइलिश हैं। मोनॉकिनी से लेकर बैकलेस ड्रेस में वो नजर आ चुकी हैं।
Tag: #nextindiatimes #KamakshiBhatt #SpecialOpsSeason2