15 C
Lucknow
Friday, December 12, 2025

कौन हैं IndiGo के मालिक, किन-किन बिजनेस से करते हैं कमाई; जानें नेटवर्थ

नई दिल्ली। IndiGo एयरलाइन पिछले कई दिनों से एक बड़े संकट का सामना कर रही है। पिछले 6 दिनों में 1400 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और इन सब के अलावा क्रू और पायलटों की कमी के चलते कई अन्य उड़ानों में भी देरी हुई है। इसी बीच आइए जानते हैं कि इंडिगो का मालिक कौन है और मालिक एविएशन के अलावा और कौन से बिजनेस मैनेज करते है ?

यह भी पढ़ें-आखिर कैसे हुआ Indigo का हाल बेहाल, समझें संकट की असली वजह

राहुल भाटिया इंडिगो एयरलाइंस के सह संस्थापक हैं। ये एक जाने माने भारतीय बिजनेसमैन है और इंटर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर और इंडिगो की पैरंट कंपनी इंटरग्लोब एवियशन के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। भाटिया को इंडिगो को दुनिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल लो कॉस्ट एयरलाइंस में से एक बनाने का क्रेडिट दिया जाता है। उनकी लीडरशिप ने 2006 में एक स्टार्टअप एयरलाइन से इंडिगो को भारतीय एविएशन में एक बड़ी ताकत बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

वैसे तो इंडिगो इंटरग्लोब पोर्टफोलियो का सबसे ज्यादा दिखने वाला और प्रभावशाली हिस्सा है लेकिन राहुल भाटिया के बिजनेस इंटरेस्ट कई इंडस्ट्री में फैले हुए हैं। इंटरग्लोब ने ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी के आसपास एक फैला हुआ इकोसिस्टम बनाया है। जिससे यह एविएशन और उससे जुड़ी हुई सेवाओं से जुड़े भारत के बड़े ग्रुप में से एक बन गया है।

कंपनी गुरुग्राम में इंडिगो के कॉरपोरेट ऑफिस के पास रेस्टोरेंट भी चलाती है। राहुल भाटिया की नेट वर्थ 8.1 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स रिच लिस्ट के मुताबिक, भाटिया दुनिया के अरबपतियों में 420वें नंबर पर हैं। डेटा के मुताबिक, भारत में चल रहे इंडिगो संकट के बीच, शुक्रवार को राहुल भाटिया की नेट वर्थ में 1.02% या 84 मिलियन डॉलर की गिरावट आई।

Tag: #nextindiatimes #IndiGo #airline #RahulBhatia

RELATED ARTICLE

close button