38.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

हर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाली ये तस्वीर है कहां? जानें इस जगह के बारे में

टेक्नोलॉजी डेस्क। कंप्यूटर (computer) की बात करें, तो साल 2000 में इसमें काफी तेजी आई और उस वक्त पर इस पर नजर आने वाला वॉलपेपर आज भी लोगों को याद है। जिसमें नीला अंबर, सफेद बादल और हरी घास का टीला नजर आता था। कंप्यूटर (computer) का यह वॉलपेपर (wallpaper) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी ( Windows XP) के ऑपरेटिंग सिस्टम में देखने को मिली थी। बता दें कि यह कोई एडिटेड तस्वीर नहीं बल्कि यह लोकेशन (location) दुनिया में मौजूद है।

यह भी पढ़ें-लगातार बैठे रहने से हो सकता है सर्वाइकल पेन, ऐसे करें पहचान

इस वॉलपेपर (wallpaper) को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल करती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर यह (computer) की तस्वीर है कहां की और अब ये जगह कैसी दिखती है? ये तस्वीर कैलिफोर्निया के सोनोमा काउंटी की है। जिसे साल 1996 में चार्ल्स ओ रियर नाम के एक फोटोग्राफर ने खींची थी। चार्ल्स को यह खूबसूरत नजारा हाइवे 12 के पास दिखा था। उस वक्त बारिश की वजह से वहां शानदार हरियाली दिख रही थी।

जब चार्ल्स ने यह फोटो खींची थी तब वे उस वक्त 25 साल के थे और नेशनल जियोग्राफिक में काम करते थे। इस तस्वीर को खींचने के बाद चार्ल्स ने उसे कॉर्बिस नाम के एक प्लेटफॉर्म पर अपनी इस फोटो को डिजिटाइज किया और उसके लिए लाइसेंस हासिल किया। ऐसा करने वाले चार्ल्स दुनिया के चुनिंदा फोटोग्राफरों में से एक थे।

उस दौरान कॉर्बिस के मालिक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव बिल गेट्स ही थे। जब उन्होंने यह तस्वीर देखी तो उन्हें यह तस्वीर पसंद आ गई और बिल गेट्स ने इस तस्वीर को चार्ल्स को पासे देकर अपनी कंपनी के लिए खरीद लिया। इसके बाद कई सालों तक विंडोज एक्सपी सिस्टम वाले कंप्यूटर (computer) में यही तस्वीर सबसे पहले नजर आती थी। 25 साल बाद अब इस जगह की रौनक कम हो गई है। यहां हरी-हरी घास और चमकता नीला आसमान का नजारा धुंधला पड़ गया है। हालांकि यहां पेड़-पौधे अभी भी कायम हैं।

Tag: #nextindiatimes #computer #WindowsXP

RELATED ARTICLE

close button