तेलंगाना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार को तेलंगाना के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस लोकसभा चुनाव में बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके इस बयान के बाद अब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने भाई राहुल के बचाव में खड़ी हो गई हैं।
यह भी पढ़ें-मैनपुरी में मतदान के दौरान भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, चले पत्थर; कई घायल
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे (Rahul Gandhi) दिन-रात एक ही माला जपते थे…’5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है, काला धन के बोरे भरकर रुपए मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के पास पहुंचे हैं, क्या सौदा हुआ है…? जरूर दाल में कुछ काला है। कांग्रेस (Congress) पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला है?’

अब उनके इस बयान पर कांग्रेस (Congress) ने पलटवार किया है और बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कब-कब अडानी और अंबानी का नाम लिया है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने द्वीट करते हुए लिखा, ‘वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा… तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री (PM Modi) जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इसे पता चल रहा है कि मोदी जी (PM Modi) की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं।’
वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हर दिन अदाणी की बात करते हैं, वे रोज अदाणी की सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं। राहुल गांधी आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ है। नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन किसानों का एक रुपए माफ नहीं किया। नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब दें।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #PMModi #PriyankaGandhi