एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif मां बन गई हैं। उन्होंने आज, 7 नवंबर 2025 को एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की जानकारी एक्ट्रेस के पति और अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें-कभी शॉल बेचते थे शिल्पा शेट्टी के पति, जानें अब कितनी दौलत के हैं मालिक
इसके बाद वे ‘सरकार’ और तेलुगु हिट ‘माल्लिसवरी’ जैसी फिल्मों में दिखाई भी दीं लेकिन उन्हें असल फेम ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ से मिला। कैटरीना कैफ ने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा कई अच्छे डांस नंबर्स भी दिए हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब फिल्म के सेट पर उन्हें अपने डांस की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।
फिल्म ‘माल्लिसवरी’ के सेट का एक किस्सा शेयर करते हुए कैटरीना ने बताया था कि, ‘मुझे याद है कि मैं वेंकटेश के साथ एक साउथ इंडियन फिल्म सेट पर थी, शायद ‘माल्लिसवरी’ थी और सेट पर कोई शख्स माइक पर कह रहा था, ‘यह लड़की डांस नहीं कर सकती।’ कैटरीना आगे बताती हैं कि अपने डांस ना कर पाने की बात सुनकर वे परेशान नहीं हुईं।

उन्होंने कहा- ‘मुझे खास तौर से याद है कि मैं इसके बारे में दर्द या सेंसिटिव महसूस नहीं कर रही थी, बस इसे एक इंफोरमेशन के तौर पर सुन रही थी। कैटरीना आगे ये भी बताती हैं कि कैसे उनके आसपास के लोग उनका हौसला गिराते थे। अगर मैंने इसे अपने दिल में ले लिया होता और निराश हो जाती।’ बता दें कि कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में काम किया है। ‘चिकनी चमेली’, ‘शीला की जवानी’, ‘कमली’ और ‘काला चश्मा’ जैसे डांस हिट्स के साथ उन्होंने अपने डांसिंग के टैलेंट का लोहा भी मनवा लिया।
Tag: #nextindiatimes #KatrinaKaif #VickyKaushal




