एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमा जगत में एक एक्टर ने वैसे तो अपने करियर में पॉजिटिव रोल भी किए थे, पर विलेन के किरदार ने इसे भारतीय सिनेमा के क्लासिक विलेन्स की फेहरिस्त में ला खड़ा किया। हालांकि इसी के कारण एक्टर को एक बार दो महिलाओं ने चप्पल से पीट दिया था। तब पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें-मौत से पहले पाकिस्तान जाना चाहते थे विनोद खन्ना, बेहद खास थी वजह
हम जिस कलाकार की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता जीवन (Actor Jeevan) थे। अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाले जीवन मात्र 26 रुपये जेब में रखकर मुंबई भागकर एक्टर बनने थे। पहले उन्होंने गुजारा करने के लिए छोटे-मोटे काम किए और फिर फैशनेबल इंडिया से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया।
200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले जीवन ने अपने करियर में 61 बार नारद मुनी का किरदार निभाया था और एक दौर में वह नारद मुनी के रूप में ही जाने जाते थे। मगर जब खलनायिकी में आए तो लोगों के जहन में जीवन का यही किरदार बस गया।

बात 1974 के आसपास की है, जब जीवन एक इवेंट के लिए मुंबई के बाहर गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना स्टारर ‘रोटी’ में लाला जी का किरदार निभाने वाले जीवन जब ट्रेन से उतरे तो उनका स्वागत करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उसी भीड़ में मौजूद एक महिला ने उन्हें चप्पल फेंक कर मारा। जब पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उस महिला ने कहा कि वह घटिया इंसान हैं और उन्होंने कई लोगों की हत्या की है। इस बात से हर कोई हैरान रह गया था। उस वक्त अभिनेता इसी तरह की खलनायिकी बड़े पर्दे पर दिखाते थे।
Tag: #nextindiatimes #Jeevan #Entertainment #Actor




