28.5 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

कुत्ते के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए? वायरस का असर होगा कम

लाइफस्टाइल डेस्क। कुत्ते के काटने (Dog Bite) की घटनाएं आजकल काफी ज्यादा सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम इससे सावधान रहें, ताकि रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सके। चाहे वह पालतू कुत्ता हो या आवारा, काटे जाने पर तुरंत और सही इलाज बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें-कितना ब्लड प्रेशर होने पर आ सकता है हार्ट अटैक?

कुत्ते के काटने (Dog Bite) या चाटने की वजह से रेबीज हो सकता है। इसलिए यह समझना जरूरी है कि अगर कुत्ता काट ले, तो सबसे पहले क्या करना चाहिए? सबसे पहले घबराएं नहीं। शांत होकर घाव को चेक करें। देखें कि घाव कितना गहरा है और खून कितना बह रहा है। अगर घाव गहरा है और खून तेजी से बह रहा है, तो उसे रोकना जरूरी है।

घाव को कम से कम 15 मिनट तक बहते हुए ठंडे पानी और साबुन से अच्छी तरह धोएं। घाव को रगड़ें नहीं, बल्कि हल्के हाथों से बहते पानी के नीचे धोएं। इससे लार और गंदगी निकल जाएगी और इन्फेक्शन का खतरा कम होगा। घाव धोने के बाद, एक साफ कपड़े या पट्टी (गेज) से हल्का दबाव डालकर खून बहना बंद करें। एक स्टरलाइज पट्टी या साफ कपड़े से घाव को ढक दें। इससे बाहरी कीटाणुओं से बचाव होगा।

कुत्ते के काटने (Dog Bite) के बाद डॉक्टर से सलाह लेना हमेशा जरूरी है, भले ही घाव छोटा ही क्यों न हो। रेबीज एक जानलेवा वायरल बीमारी है जो कुत्ते की लार के जरिए फैलती है। अगर कुत्ते के रेबीज से इन्फेक्शन होने का शक है, तो डॉक्टर तुरंत रेबीज के इंजेक्शन शुरू करेंगे। इसमें देरी जानलेवा हो सकती है। घाव पर हल्दी, मिट्टी, या कोई भी अन्य चीज न लगाएं। इससे इन्फेक्शन बढ़ सकता है। बच्चों को समझाएं कि घाव को बिल्कुल न छुएं।

Tag: #nextindiatimes #DogBite #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button