21 C
Lucknow
Tuesday, December 2, 2025

क्या है Sanchar Saathi ऐप और कैसे रोकेगा फ्रॉड, जानें कितना है फायदेमंद

टेक्नोलॉजी डेस्क। भारत में एक बड़ा डिजिटल बदलाव हो रहा है। सरकार ने यह निर्देश दिए हैं कि भारत में स्मार्टफोन में Sanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल होगा और यूजर इसे हटा या फिर डिसएबल नहीं कर पाएंगे। मौजूदा फोन में यह सरकार के निर्देश के मुताबिक जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Vivo T4 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी से चेक करें डील

इस ऐप का उद्देश्य साइबर ठगी, फर्जी कॉल-मैसेज और मोबाइल चोरी जैसे मामलों पर नजर रखना है। ये ऐप मोबाइल यूजर्स की सिक्योरिटी बढ़ाने और उनसे जुड़ी सेवाओं की जानकारी देने के लिए तैयार की गई है। इस ऐप से आप फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो इसके जरिए उसे ब्लॉक किया जा सकता है। साथ ही फोन में किसी और नेटवर्क का इस्तेमाल होने पर उसकी ट्रेसिंग जानकारी मिल सकती है। फोन मिलने पर यूजर ब्लॉक को हटवा भी सकता है। यह सुविधा मोबाइल के IMEI नंबर पर बेस्ड है।

ऐप से आप अपने नाम से जारी सभी मोबाइल नंबर्स की जानकारी एक क्लिक में चेक कर सकते हैं। साथ ही आप इस ऐप से ये भी जान सकते हैं कि फर्जी या कोई अनजान कनेक्शन तो आपकी ID पर तो नहीं है। यहीं से आप इसे पहचान कर उन्हें बंद भी करवा सकते हैं।

इसी ऐप से फ्रॉड कॉल, SMS या WhatsApp मैसेज की तुरंत रिपोर्ट तक कर सकते हैं। इनमें बैंकिंग KYC, बिजली/गैस, इंश्योरेंस, निवेश स्कैम, सरकारी अधिकारी बनकर ठगी जैसे मामलों की भी आप रिपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि साइबर क्राइम की शिकायत यहां दर्ज नहीं की जा सकती इसके लिए अभी भी आपको cybercrime.gov.in पोर्टल पर ही जाना होगा। इसके अलावा फर्जी ऐप्स, फिशिंग लिंक, मालवेयर साइट्स, डिवाइस क्लोनिंग की भी रिपोर्ट आप इस ऐप से कर सकते हैं। 

Tag: #nextindiatimes #SancharSaathi #Technology

RELATED ARTICLE

close button