37.8 C
Lucknow
Sunday, May 4, 2025

क्या होता है ‘नौतपा’, जानें इस दौरान क्यों आग उगलता है सूर्य?

डेस्क। नौतपा (Nautapa) यानी भीषण गर्मी का सितम। हर साल करीब 15 दिनों के लिए नौतपा लगता है। नौतपा में गर्मी (heat) चरम पर रहती है। इस बार नौतपा 25 मई 2025 से शुरू होगा। नौतपा का समय हमेशा गर्मी और सूर्य (Sun) की प्रचंड तपिश के लिए प्रसिद्ध होता है। इस समय सूर्य देव पृथ्वी (Earth) के बहुत करीब आ जाते हैं जिससे गर्मी की तीव्रता अपने चरम पर पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ें-IMD को किस डिवाइस से पता चलता है मौसम का हाल?

नौतपा (Nautapa) को नवतपा भी कहा जाता है। यह हर साल सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर शुरू होती है। जब सूर्य (Sun) मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा समाप्त हो जाता है। 2025 में नौतपा 25 मई से शुरू होगा और 8 जून को समाप्त होगा। इस दौरान तापमान अपने उच्चतम स्तर तक पहुँच जाएगा और यह अवधि सबसे गर्म मानी जाएगी। इस दौरान सूरज (Sun) की गर्मी और तीव्रता में बढ़ोतरी होगी, जिससे बाहर निकलना कठिन हो सकता है।

ज्येष्ठ मास की ग्रीष्म ऋतु नौतपा (Nautapa) को अधिक गर्मी का संकेत माना जाता है। नौतपा शुक्ल पक्ष में आर्द्रा नक्षत्र से 9 नक्षत्रों तक यानी 9 दिनों तक रहता है। यह आवश्यक नहीं है कि नौतपा में अधिक गर्मी हो। आर्द्रा के 9 नक्षत्रों तक जो सबसे अधिक गर्मी प्राप्त करता है, बाद में सूर्य उस नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है और अच्छी वर्षा होती है। नौतपा की शुरुआत भी रोहिणी नक्षत्र से होगी। नौतपा में तेज हवा के साथ बवंडर और बारिश की संभावना रहती है।

खगोल विज्ञान के अनुसार इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधे लंबी पड़ती है। इस कारण तापमान अधिक बढ़ जाता है। यदि नौतपा (Nautapa) के सभी दिन पूरे रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने का प्रभाव ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि की वक्री चाल के चलते नौतपा खूब तपेगा। हालांकि नौतपा के आखिरी दो दिनों के भीतर आंधी तूफान व बारिश होने की संभावना रहेगी।

Tag: #nextindiatimes #Nautapa #weatherforecast #heatwave

RELATED ARTICLE

close button