हेल्थ डेस्क। टेनिस स्टार लिएंडर पेस के पिता डॉ. वेस पेस (Vece Paes) का निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस पेस पार्किंसन (Parkinson) रोग से पीड़ित थे। उन्हें मंगलवार सुबह शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें पार्किंसन की समस्या बुजुर्गावस्था में ज्यादातर देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें-कितना ब्लड प्रेशर होने पर आ सकता है हार्ट अटैक?
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम अक्सर बड़ी-बड़ी बीमारियों का नाम सुनते हैं, लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जो धीरे-धीरे शरीर पर असर डालती हैं। समय के साथ गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसी ही बीमारी है पार्किंसन (Parkinson) रोग। यह कोई नई बीमारी नहीं है, बल्कि इसे सबसे पहले अंग्रेज न्यूरोलॉजिस्ट सर जेम्स पार्किंसन ने पहचाना था।

हाथ या पैर में लगातार कंपन रहना, जो अक्सर शरीर के एक ही हिस्से में शुरू होता है, चलने-फिरने या कोई भी काम करने में सुस्ती आना और चलते वक्त संतुलन बनाए रखने में दिक्कत होना इस बीमारी के आम लक्षण हैं। इस बीमारी का मुख्य कारण दिमाग में डोपामिन नाम के केमिकल की कमी होना है। डोपामिन ऐसा केमिकल है जो शरीर की गतिविधियों को कंट्रोल करता है। जब इसकी मात्रा कम होने लगती है, तब शरीर पर इसका असर दिखाई देने लगता है।
हालांकि इस (Parkinson) रोग का अब तक कोई पूरा इलाज नहीं है, लेकिन दवाइयों और कुछ विशेष इलाजों के जरिए इसके लक्षणों को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है और मरीज सामान्य जिंदगी जी सकता है। वहीं कुछ अन्य दवाएं भी दी जाती हैं जो डोपामिन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करती हैं। इसका इलाज पूरी तरह से न्यूरोलॉजिस्ट की देखरेख में होना चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #Parkinson #health