22.9 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज ने किया टीम का एलान

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (ODI series) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तीन एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 31 अक्‍टूबर को एंटीगुआ में खेला जाएगा और आखिरी मैच 6 नवंबर को बारबाडोस (Barbados) में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

विंडीज (West Indies) की टीम में शिमरॉन हेटमायर की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में खेला था। वह एलिक अथानाज़े की जगह लेंगे, जो हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर गई टीम में एकमात्र बदलाव है। वेस्टइंडीज (West Indies) के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने आगामी मैचों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलना हमेशा एक नई चुनौती प्रदान करता है और एक प्रतिद्वंद्विता को फिर से जगाता है, जिसका खिलाड़ी और कैरेबियाई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) 9 नवंबर से इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसके लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है। उधर हेटमायर की वापसी से कैरेबियाई टीम का बल्‍लेबाजी क्रम मजबूत होगा, जिसके सामने इंग्‍लैंड की कड़ी चुनौती होगी।

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम:

शाई होप (कप्‍तान), ज्‍वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्‍टन चेस, मैथ्‍यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, अल्‍जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्‍स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्‍श जूनियर।

Tag: #nextindiatimes #WestIndies #England

RELATED ARTICLE

close button