कोलकाता। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर (doctor) की हत्या को लेकर मचे बवाल के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने शनिवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर आरोपी को फांसी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट (fast track court) में ले जाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें-जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया का CM केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा
यह घटना शुक्रवार को हुई जब महिला डॉक्टर (doctor) का शव सरकारी आर.जी. कर अस्पताल (Hospital) के सेमिनार हॉल में मिला। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी अस्पताल में काम करता था। उन्होंने (Mamata Banerjee) ने कहा कि उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर (doctor) के परिवार से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘सबसे पहले तो यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति की तरह लगती है। डॉक्टरों (doctor) का गुस्सा और उनकी मांग जायज है। मैं इसका समर्थन करती हूं। पुलिस ने भी उनकी मांगें मान ली हैं। मैंने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट (fast track court) में ले जाने का निर्देश दिया है। अगर ज़रूरत पड़ी तो आरोपित को फांसी पर लटकाया जाएगा। उन्हें सबसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।’
बता दें चार पन्नों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post-mortem report) से पता चला है कि महिला डॉक्टर (doctor) के गुप्तांगों से खून बह रहा था और उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है, “उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे पर चोटें थीं और एक नाखून टूटा हुआ था। पीड़िता (doctor) के गुप्तांगों से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होठों पर भी चोटें थीं।”
Tag: #nextindiatimes #doctor #MamataBanerjee