30 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

रकुल प्रीत के घर शुरू हुई शादी की तैयारियां, इस शहर में होंगे सात फेरे

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), जैकी भगनानी संग अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से आधिकारिक तौर पर शादी की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का एक वीडियो (video) तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-रकुल प्रीत-जैकी के प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरू, विशेष पूजा से हुआ आगाज

वायरल हो रहे इस वीडियो (video) में वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस के घर पर अखंड पाठ समारोह हुआ था, जिसकी तस्वीरें खुद रकुल (Rakul Preet Singh) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब उनका एक वीडियो (video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कुछ दोस्त और परिवार वालों के साथ नजर आ रही हैं।

इंस्टेंट बॉलीवुड (Bollywood) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि मिठाई का डब्बा और कुछ तोहफों (gifts) के साथ रकुल अपने परिवार और दोस्तों के साथ गाड़ी से उतरती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस (Rakul Preet Singh) ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर पैपराजी के कैमरा में पोज भी दिए।

एक रिपोर्ट के अनुसार यह कपल 21 फरवरी को गोवा में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग (destination wedding) करने वाला है। खबर के अनुसार जैकी और रकुल (Rakul Preet Singh) गोवा के zeroed में फेरे लेंगे। इनके वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगे, जो 21 तक चलेंगे। पहले यह कपल विदेश में शादी करने वाला था, लेकिन फिर पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में की गई गुजारिश के बाद उन्होंने अपने वेडिंग वेन्यू (wedding venue) में बदलाव कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #RakulPreetSingh #wedding #goa

RELATED ARTICLE

close button