24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

मौसम ने अचानक लिया यू-टर्न, भयंकर तूफान के साथ तेज बारिश के आसार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से बढ़ रहे तापमान के बीच एक बार फिर मौसम (Weather) ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ राजस्थान और हरियाणा में अगले दो दिन बारिश (rain) की संभावना है। इससे तापमान (temperature) में मामूली गिरावट आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में नहीं रुक रहा श्रद्धालुओं का रेला, संगम स्टेशन 28 फरवरी तक बंद

मंगलवार को मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि अगले दो घंटों में दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी (rain) की संभावना है। दिल्ली के रोहिणी, मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, बादिली, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, पालम, वसंत विहार, वसंत कुंज, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट में बारिश हो सकती है। वहीं हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

दोनों राज्यों के कई जिलों में हल्की बारिश (rain) हो सकती है। जिससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी को राजधानी में हल्के बादल छा सकते हैं और सुबह के समय हल्का कोहरा भी छा सकता है। 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश (rain) की संभावना है, जिससे मौसम और ठंडा हो सकता है। साथ ही 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की भी संभावना है।

वहीं आईएमडी ने इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में लखनऊ में गर्मी का असर बढ़ सकता है। विशेषकर 18,19 व 20 फरवरी तक तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। इसके साथ ही, हल्की गर्म हवाएं भी चल सकती हैं, जो मौसम को और उमसदार बना सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #rain #weather

RELATED ARTICLE

close button