प्रयागराज। महाकुंभ (Mahakumbh) में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (Prayagraj Sangam railway station) 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। अगर भीड़ इसी तरह रही तो प्रयागराज (Prayagraj) संगम स्टेशन को आगे भी बंद रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-..तो बंद होगी टिकट की बिक्री, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद यूपी अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकुंभ (Mahakumbh) मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन (Prayagraj Sangam railway station) को बंद करने का फैसला लिया है। रेलवे स्टेशन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक बंद रहेगा। प्रयागराज (Prayagraj) में कुल नौ रेलवे स्टेशन हैं। जिनमें से संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के करीब स्थित है। इसके अलावा संगम से 10-12 किमी पहले बनी पार्किंग में वाहनों को रोका जा रहा है, जिससे लोगों को पैदल ही संगम जाना पड़ रहा है।
बता दें कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) 26 फरवरी को है। इससे पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ (Mahakumbh) में पहुंच रही है। शहर के अंदर और बाहर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। रविवार को छुट्टी होने की वजह से शहर और आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति रही। हालांकि इस समय यातायात व्यवस्था ठीक चल रही है। कुछ ही जगहों पर जाम की स्थिति है।

एडीजी ने बताया कि प्रयागराज (Prayagraj) से सटे सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में हुई घटना के बाद बॉर्डर इलाकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस बार भीड़ पिछले हफ्ते से ज्यादा बढ़ी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मालूम हो कि शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh2025 #Prayagraj