38 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

गर्मियों में उबल जाता है टंकी का पानी? अपनाएं ये देशी जुगाड़

डेस्क। गर्मियां (Summer) अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आती हैं। गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रही है। ऐसे में दोपहर के वक्त तापमान (temperature) सबसे हाई होता है। इस दौरान घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। दोपहर होते ही छत पर रखी टंकी का पानी (water) आग की तरह खौलने लगता है। यह एक कॉमन समस्या है। अगर गलती से दोपहर को उबलते हुए पानी से हाथ धो लिए तो जलने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में पी रहे हैं फ्र‍िज का ठंडा पानी तो हो जाएं सावधान !

वॉटर टैंक (water tank) को ठंडा रखने के लिए उस पर कोई भी लाइट कलर का पेंट करें। अक्सर लोग काले रंग की टंकी छत पर रखते हैं। इससे पानी और भी गरम आता है। दरअसल, काला रंग हीट को आकर्षित करता है। ऐसे में गर्मियों के दिनों में टंकी को ठंडा रखने के लिए आप उस पर हल्के नीले या सफेद रंग का पेंट कर सकते हैं। इस तरह से धूप का असर टंकी पर नहीं पड़ता।

वॉटर टैंक को ठंडा रखने के लिए आप उसे एक मोटे बोरे से ढक सकते हैं। जूट के बोरे की मदद से आपका वॉटर टैंक और उसके अंदर का पानी (water) ठंडा बना रहेगा। इसके लिए आपको 4-5 बोरियों की लेयर बनाकर उन्हें सिल लेना है। इसे टंकी के साइज के हिसाब से बना लें। इसे रस्सी की मदद से उस पर लपेट लें। इस ट्रिक से सूरज की हानिकारक किरणें सीधे टंकी पर नहीं पड़ेंगी। इस तरीके से केवल पानी ही ठंडा नहीं रहता, बल्कि इससे टंकी की लाइफ भी बढ़ती है।

अगर टंकी का पानी (water) बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, तो उसके चारों तरफ थर्मोकॉल की शीट चिपकाकर सूती कपड़े से बांध दें। इससे पानी हमेशा ठंडा बना रहेगा। अगर आपकी छत बहुत ही ज्यादा गरम रहती है, तो आप टंकी को ठंडा रखने के लिए आप उस पर एक शेल्टर बना सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #water #watertank

RELATED ARTICLE

close button