मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान (Betul Repolling) कराया जा रहा है। यहां मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। उधर पुनर्मतदान (re-polling) के दौरान भी मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-मैनपुरी में मतदान के दौरान भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, चले पत्थर; कई घायल
बता दें कि सात मई को मतदान कराकर लौट रही बस में हादसे के बाद आग लग गई थी। इस दौरान चार बूथों की EVM मशीनें जल गई थीं। जिसके बाद यहां दोबारा मतदान (re-polling) कराने के चुनाव आयोग ने निर्देश दिए थे। चुनाव आयोग (Election Commission) के आदेश के बाद शुक्रवार को मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्र दूदर रैयत, राजापुर, कुंडा रैयत एवं चिखलीमाल में पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

सुबह से ही मतदान केंद्रों (polling stations) पर मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। सुबह 5.30 बजे मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी हुई और 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। पुनर्मतदान (re-polling) में मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि 7 मई को वोटिंग के दौरान लगाई गई स्याही अभी तक मिटी नहीं है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जिसमें गुना, भिंड, मुरैना, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा, सागर , राजगढ़, और बैतूल (Betul) की जनता ने नेताओं के भविष्य को ईवीएम में बंद किया। बैतूल में भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम हैं।
Tag: #nextindiatimes #repolling #Betul #election