28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

राजस्थान में मतदान जारी, 9 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग

Print Friendly, PDF & Email

राजस्थान। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश की 199 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रदेशभर में एक साथ हो रहा मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए सभी 199 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा का समर्थन करने पर ममता बनर्जी पर भड़के निशिकांत दुबे

राजधानी जयपुर से लेकर उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, अलवर और सीकर समेत तमान जिलों में आज मदतान हो रहा है। अलवर जिले में 9 बजे तक 11 विधानसभाओं में 10 फीसदी मतदान किया गया। तिजारा में 13.5 फीसदी, किशनगढ़बास में 11.33 फीसदी, मुंडावर में 10.98, बहरोड़ में 10.02, बानसूर विधानसभा में 8.42, थानागाजी में 5.07, अलवर ग्रामीण विधानसभा में 8.11, अलवर शहर में10.74, रामगढ़ विधानसभा में 11.22, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में 9.45, कठूमर विधानसभा में 9.89 फीसदी मतदान किया गया।

उधर भरतपुर में बूथ नंबर 17 की ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना सामने आई। चुनाव शुरू होने के बाद अभी तक यह मशीन चालू नहीं हो पाई है। मशीन को सही करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। फिलहाल वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने में समय लग सकता है। सुबह 9 बजे तक मालपुरा विधानसभा में 9.1 प्रतिशत मतदान किया गया। निवाई विधानसभा में 9.74, टोंक में 14% और देवली उनियारा में 9% मतदान दर्ज किया गया। टोंक विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत में सबसे आगे नजर आया।

राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र शेरगांव में बनाया गया है, जहां 118 लोग वोट डाल रहे हैं। सिरोही जिले के आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा में 4921 फुट की ऊंचाई पर स्थित शेरगांव के वोटर्स इस साल पहली बार अपने ही गांव में वोट डाल पा रहे हैं। ये पोलिंग बूथ माउंटआबू के गुरु शिखर से करीब 18 किलोमीटर दूर है, जहां सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #rajasthan #voting #election

(लेटेस्ट ख़बरें जानने के लिए फेसबुकट्विटर पर हमें फॉलो करें)

RELATED ARTICLE

close button