26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

लोकसभा की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें अब तक का मतदान प्रतिशत

डेस्क। देश में लोकसभा की 102 सीटों (Lok Sabha seats) पर आज पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 सात चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सुबह 9 बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान (voting) हुआ। वहीं, तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि लक्षद्वीप में सबसे कम 5.59 % मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम जारी किया ये संदेश

बता दें कि आज सुबह से अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान (Rajasthan) समेत 18 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) के लिए वोटिंग (voting) शुरू हो गई है। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 9:30 तक 10.67 प्रतिशत मतदान (voting) हुआ है। जिले के हिसाब से देखें तो श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा (14.14%) वोटिंग हुई है, जबकि झुंझुनूं में सबसे कम (8.83%) वोटिंग (voting) हुई है।

नवादा लोकसभा (Nawada Lok Sabha) में पहले दो घंटे में करीब 6.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार (voting) को प्रयोग किया है। नवादा में विधानसभा में 7.4, रजौली में 6.8, हिसुआ में 7.00, वारिसलीगंज में 6.9, गोविंदपुर में 7.6, बरबीघा विधानसभा में 6.8 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है। मतदान (voting) प्रतिशत विलंब से मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट (voting) डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार (voting) का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

Tag: #nextindiatimes #ECI #voting #loksabhaelection

RELATED ARTICLE

close button