24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, PM शेख हसीना ने डाला वोट

Print Friendly, PDF & Email

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में नई सरकार चुनने के लिए आज मतदान (Voting) हो रहा है। देश में 12वें आम चुनाव के लिए आज करीब 12 करोड़ मतदाता (voters) वोट डाल रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) 2009 से बांग्लादेश की सत्ता में हैं।

यह भी पढ़ें-प्लेन क्रैश में एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की मौत, हादसे में दो बेटियों की भी गई जान

वह (Sheikh Hasina) लगातार चौथी बार पीएम बनने की लड़ाई लड़ रही हैं। बता दें कि चुनाव (Voting) से पहले यहां काफी हिंसा देखने को मिली। शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने चार मतदान केंद्रों सहित पांच प्राथमिक विद्यालय को आग के हवाले कर दिया। यह घटना चटगांव और गाजीपुर सिटी इलाके में हुई। वहीं, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों ने चुनावों (Voting) के बहिष्कार की घोषणा की है। बीएनपी ने शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

बांग्लादेश में हो रहे 2024 के आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने आज ढाका में अपना वोट डाला। सुबह 8 बजे मतदान केंद्र खुलने के ठीक बाद हसीना ने मतदान किया। मतदान (Voting) के बाद भारत के सवाल पर हसीना ने कहा, भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है। हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया। 1975 के बाद जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया तो उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी बहुत शुभकामनाएं हैं।

हिंसा के बीच बांग्लादेश में मतदान जारी, 17 पोलिंग बूथ आग के हवाले, शेख हसीना ने वोट डालकर की भारत की तारीफ - Several polling centres torched across Bangladesh ahead of ...

बांग्लादेश में 300 सीटों के लिए करीब 12 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। मतदान (Voting) के तुरंत बाद रविवार शाम को गिनती शुरू हो जाएगी और सोमवार सुबह नतीजे आ जाएंगे। मतदाता 300 सीधे निर्वाचित संसदीय सीटों के लिए लगभग 2,000 उम्मीदवारों में से चुनेंगे। इसमें 436 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं, जो 2001 के बाद से सबसे अधिक है। हालांकि बीएनपी (BNP) का कहना है कि अवामी लीग ने चुनाव को विश्वसनीय बनाने की कोशिश करने के लिए स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में डमी उम्मीदवारों को खड़ा किया है।

Tag: #nextindiatimes #bangladesh #SheikhHasina #election

RELATED ARTICLE

close button