34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

Ind vs SA के पहले टेस्ट में विराट कोहली और श्रेयस ने संभाली पारी

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और भारत (Ind vs SA) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test series) का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच (Test series) में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें-WFI की टीम रद्द होने पर ये क्या बोल गए साक्षी मलिक के माता-पिता!

भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपना डेब्यू टेस्ट (Test series) खेल रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 11.1 ओवर में 24 रन पर ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित तीन विकेट गिर गए। अब क्रीज पर विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। (Test series) के शुरुआती तीन झटकों के बाद टीम इंडिया की पारी को विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर ने संभाल लिया है। लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 91 रन लगा दिए हैं। कोहली 33 और अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले आउटफील्ड पर कुछ गीले पैच के कारण टेस्ट सीरीज (Test series) के पहले मैच के टॉस और शुरुआत में देर में हुई। पहले दोपहर 1.30 बजे से टॉस होना था, लेकिन पिच गीली होने के कारण मैच (Test series) की शुरुआत आधे घंटे की देरी से हुई। बारिश की बात करें तो आज सेंचुरियन में 96 प्रतिशत बारिश की उम्मीद जताई गई है।

IND vs SA, 1st Test, DAY 1, Live Updates: कोहली श्रेयस ने कराई भारत की  वापसी, लंच तक 3 विकेट गिरे | India vs South Africa 1st Test Live Score  Updates IND

टॉस जीतने के बाद बावुमा ने कहा कि वह पिच की शुरुआती नमी का फायदा उठाना चाहते हैं। इस मैच (Test series) में दक्षिण अफ्रीकी टीम में दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्जर और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (David Bedingham) ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अपना टेस्ट डेब्यू किया।

मैच (Test series) से पहले उन्हें टेस्ट कैप दी गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस बात को लेकर असमंजस में थे कि टॉस जीतने के बाद वह क्या फैसला लेंगे। वह खुश हैं कि वह टॉस हार गये। रवींद्र जडेजा की पीठ में अकड़न है। शार्दुल ठाकुर के साथ आर अश्विन खेल रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Testseries #IndvsSA #viratkohli

RELATED ARTICLE