39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा, बीजेपी बूथ अध्यक्ष घायल

डेस्क। आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग (voting) शुरू हो गई है। पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान (voting) जारी है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar) में मतदान के दौरान हिंसा की खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें अब तक का मतदान प्रतिशत

पहले चरण के लिए लोकसभा की कुल 102 सीटों पर आज वोटिंग (voting) हो रही है। खासतौर से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर व्यापक तैयारियां की गई है। सुरक्षा बलों की टुकड़ियां बूथों पर तैनात की गई हैं। इस बीच कूच बिहार (Cooch Behar) के चंदामारी में पथराव की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी का आरोप है कि कूच बिहार (Cooch Behar) के चंदामारी में टीएमसी (TMC) के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को (voting) से रोकने के लिए पथराव किया। पथराव में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष के घायल होने की खबर है। यहां एक पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव हुआ है। इस पथराव में कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 1.87 लाख मतदान (voting) केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों (polling centres) को तैनात किया है। इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।

Tag: #nextindiatimes #BJP #voting #election

RELATED ARTICLE

close button