26 C
Lucknow
Tuesday, March 19, 2024

सिद्धार्थनगर में पट्टे के नाम पर रजिस्ट्रार कानूनगो का लेन-देन का वीडियो वायरल

Print Friendly, PDF & Email

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज (Dumariyaganj) तहसील अवैध वसूली को लेकर हमेशा सुर्खियों मे रहती है। यहां पर आए दिन लेखपाल और तहसील कर्मचारियों के लेन देन का वीडियो वायरल (viral) होता रहता है। ताजा मामला पोखरे (pond) का पट्टा कराने को लेकर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो सुशील तिवारी के लेन देन का वीडियो वायरल (viral) है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, पेड़ पर चस्पा किया ये नोट

तहसील डुमरियागंज (Dumariyaganj) के रजिस्ट्रार कानूनगो सुशील तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। जिसमें वह एक व्यक्ति से तालाब (pond) पट्टा के नाम लेन देन की बात स्वीकार करते हुए कार्य न होने की स्थिति में ली गई धनराशि वापस करने की बात कह रहे हैं। तहसील क्षेत्र के बेवा मुस्तफ़ा ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 55 अ में स्थित पोखरे (pond) की नीलामी हुई थी। जिसमें एकमात्र आवेदन प्रियावती देवी पत्नी प्रदुमन ने किया।

इस पर लगान के रुप में निर्धारित कुल योग का चालिस हजार आवेदिका ने जमा किया। जिसकी रसीद (receipt) तो पीड़ित को मिल गई लेकिन पीड़ित का आरोप हैं की निर्धारित लगान के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (Registrar) कानूनगो ने पट्टा स्वीकृत के नाम पर रूपए लिया। पोखरे (pond) का पट्टा न होने की स्थिति में अतिरिक्त धनराशि मांगने पर कुछ समय बाद वापस करने की बात कर रहे हैं।

वहीं पीड़ित ने बताया कि पट्टे के नाम पर पूर्व SDM ने पट्टे कि धनराशि चालीस हजार के साथ दस हजार रुपये लिए। साथ ही लेखपाल ने पंद्रह हजार और रजिस्टार कानून गो ने सात हजार रुपए लिए लेकिन हमारा पट्टा नहीं किया और अब कह रहे हैं कि आपका पट्टा नहीं होगा जबकि पोखरे (pond) की साफ सफाई के लिए हमनें डेढ़ लाख और उसमें बचे तीस हजार के डाल दिए हैं। वहीं इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी डुमरियागंज (Dumariyaganj) संजीव दीक्षित ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार डुमरियागंज (Dumariyaganj) कि अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गई है। तीन दिन का समय दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Dumariyaganj #pond #corruption

RELATED ARTICLE

close button