29 C
Lucknow
Tuesday, October 29, 2024

‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्मों का दुनिया भर में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में केली मार्सल के डायरेक्शन में बनी ‘वेनम: द लास्ट डांस’ (Venom 3) रिलीज हुई। वर्ल्डवाइड लेवल पर धुआंधार कमाई करने वाली यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) पर भी ठकठाक रिस्पांस के साथ आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म मामले में बुरे फंसे मॉलीवुड एक्टर, अरेस्ट वारंट जारी; लापता हुए सिद्दीकी

‘वेनम: द लास्ट डांस’ (Venom: The Last Dance) के साथ ही केली मार्शल ने अमेरिकन सुपरहीरो ‘वेनम’ फ्रेचांइजी का अंत किया है। इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट वेनम नाम से ही 2018 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 2021 में ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म सोनी के स्पाइडर-मैन यूनिवर्स में पांचवी इंस्टॉलमेंट भी थी। दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद अब 24 अक्टूबर को ‘वेनम: द लास्ट डांस’ (Venom 3) रिलीज हुई।

टॉम हार्डी (Tom Hardy) स्टारर ‘वेनम 3’ (Venom 3) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस (box office) पर 4.65 करोड़ से ओपनिंग ली थी। इसके बाद तीसरे दिन तक फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी ही देखने को मिली है। डॉमेस्टिक कलेक्शन में फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी भाषा से हो रहा है। तीन दिनों में यह फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है।

जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि ये मूवी 50 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही पार कर सकती है। घरेलू कलेक्शन में स्लो रफ्तार से आगे बढ़ रही ‘वेनम: द लास्ट डांस’ (Venom 3) फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 100 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्मीबीट के अनुसार फिल्म ने ओवरसीज में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। वहीं दूसरे दिन वर्ल्डवाइड आंकड़ों में फिल्म 200 करोड़ के पार का बिजनेस (business) कर गई।

Tag: #nextindiatimes #Venom3 #boxoffice #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button