नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा आज यानी शनिवार, 17 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है। इस परीक्षा (exam) में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शाामिल होने हैं। परीक्षा के सुचारु रुप से संचालन के लिए प्रशासन ने भी कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं जिससे एग्जाम (exam) के दौरान कोई गड़बड़ी सामने न आने पाए हैं।
यह भी पढ़ें-JEE Mains 2024 Exam के लिए फटाफट करें रिवीजन, ये टिप्स आएंगे काम
एटा (Etah) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस परीक्षा शुरु हो गयी है। जिले में 21 केंद्रों पर 23136 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा देंगे। वही परीक्षा (exam) केंद्र के आसपास दुकानों को भी बंद कराया गया है। जिले में सभी परीक्षा (exam) केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस द्वारा प्रवेश द्वार पर सख्त चेकिंग की जा रही है। प्रबंधित की गई मोबाइल आदि को लेकर क्लॉक रूम में रखवाया गया है। उधर परीक्षा (exam) देने वाले छात्रों में भारी जोश और कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है। छात्र कह रहे है कि जरूर मेरा ही सलेक्शन होगा और में खाकी वर्दी पहनकर ही लौटूंगा।
वहीं इस एग्जाम (exam) में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को भी कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिससे उन्हें एग्जाम (exam) सेंटर पर एंट्री मिलने में कोई परेशानी न आए। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा (exam) में महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या भी बड़ी तादाद में दिख रही है। बता दें कि करीब 48 लाख कैंडिडेट्स (candidates) में लगभग 15 लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।

पुलिस परीक्षार्थी परीक्षा में एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह और एसएसपी राजेश कुमार सिंह सहित एडीएम,एसडीएम और एएसपी और सीओ सहित हर सेंटरों पर भ्रमण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा 2024 का आयोजन आज यानी शनिवार, 17 फरवरी से किया गया है। परीक्षा (exam) 2 दिन विभिन्न पालियों में आयोजित की जानी है। इस परीक्षा (exam) में सम्मिलित होने के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारो (candidates) ने पंजीकरण किया है। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी।
(रिपोर्ट-हर्ष द्विवेदी, एटा )
Tag: #nextindiatimes #exam #UPPolice #Constable