लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों (summer) में हेयर फॉल (hair fall) रोकने के लिए हम लोग कितनी ही चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए बालों का झड़ना रोकने के लिए नेचुरल तरीका (Hair Fall Control Tips) अपनाना ही ज्यादा फायदेमंद है। प्याज का रस (onion juice) एक ऐसा ही उपाय है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
यह भी पढ़ें-त्वचा को बेदाग बनाने में बेहद काम आएगी तुलसी, बस इस तरह करें प्रयोग
आयुर्वेद में भी प्याज के रस (onion juice) को बालों के लिए फायदेमंद (Onion Juice Benefits for Hair) माना जाता है। दरअसल, प्याज में सल्फर और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो बालों को जड़ों से पोषण देते हैं। ये डैमेज बालों में भी नई जान फूंकने का काम करते हैं। प्याज का रस नए बाल उगाने में भी काफी मदद करता है। इससे गंजेपन की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है।

सल्फर बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ इनकी ग्रोथ बढ़ाता है और इनका टेक्स्चर सुधारने में भी मदद करता है। प्याज के रस (onion juice) की तरह ही एलोवेरा जेल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह बालों को मुलायम, शाइनी और मजबूत बनाने में मदद करता है। एलोवेरा (Aloe vera) में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो प्याज के रस के साथ प्रयोग करने से बालों को डैमेज होने से बचाता है।
नारियल का तेल (Coconut oil) भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। नारियल तेल का इस्तेमाल सदियों से बालों को पोषण और मजबूती देने के लिए किया जा रहा है। इसलिए प्याज के रस (onion juice) के साथ नारियल का तेल भी प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
Tag: #nextindiatimes #onionjuice #haircare #lifestyle