20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास बंद, हवाई हमले की चेतावनी के बाद लिया एक्शन

Print Friendly, PDF & Email

कीव। रूस यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका (US) ने कीव स्थित अपने दूतावास (embassy) को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही दूतावास के अधिकारियों को सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने की सलाह दी है। दरअसल अमेरिका (US) को डर है कि उनके कीव (Kiev) स्थित दूतावास पर हवाई हमला हो सकता है। अमेरिका के विदेश विभाग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-US में तूफान डेबी का कहर, कई शहर हुए जलमग्न; 6 लोगों की मौत

गौरतलब है कि अमेरिका (US) का यह कदम ऐसे वक्त सामने आया है, जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। खासकर अमेरिका द्वारा यूक्रेन (Ukraine) को रूस के भीतर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले की मंजूरी देने के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। रूस ने भी इसे लेकर धमकी दी है। दरअसल अमेरिका (US) की मंजूरी के बाद रूस के अहम सैन्य और राजनीतिक प्रतिष्ठान यूक्रेन के निशाने पर आ गए हैं।

इसके बाद रूसी राष्ट्रपति (Russian President) पुतिन ने भी संशोधित परमाणु नीति पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसके तहत रूस यूक्रेन युद्ध में लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले को तीसरे देश की संलिप्तता मानी जाएगी और इसके जवाब में रूस परमाणु हमला भी कर सकता है। ताजा घटनाक्रम के बाद हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि यूरोप के तीन देशों नॉर्वे, स्वीडन और फिनलैंड में दहशत फैल गई है और इन तीनों देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों को सभी जरूरी चीजों का स्टॉक रखने की सलाह दी है और साथ ही अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है।

स्वीडन ने तो परमाणु युद्ध (nuclear war) की स्थिति में लोगों को विकिरण से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाली आयोडीन की गोली खरीदकर रखने के निर्देश दिए हैं। नाटो (NATO) और यूरोपीय संघ के देश हंगरी और स्लोवाकिया ने जो बाइडन (Joe Biden) के फैसले से नाराजगी जताई है और उन पर रूस यूक्रेन युद्ध को भड़काने का आरोप लगाया है।

Tag: #nextindiatimes #US #Ukraine #embassy

RELATED ARTICLE

close button