17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

US में तूफान डेबी का कहर, कई शहर हुए जलमग्न; 6 लोगों की मौत

डेस्क। तूफान डेबी (Debby) के कारण मंगलवार को भारी बारिश हुई जिससे जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना पूरी तरह से जलमग्न हो गया। चार्ल्सटन, सवाना और दक्षिण-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के अन्य शहरों में भी हरिकेन डेबी के कहर से विनाशकारी बाढ़ (flood) आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, बीच नदी में फंसे कांवड़ यात्री

डेबी (Debby) तूफान के कारण फ्लोरिडा (Florida) और जॉर्जिया में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। तूफान के दक्षिण-पूर्वी और मध्य अटलांटिक तटों पर कई दिनों तक रहने की आशंका है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तूफान के कारण दो फीट से ज्यादा बारिश हो सकती है और यह विनाशकारी बाढ़ का कारण बन सकता है। डेबी (Debby) ने सोमवार (5 अगस्त) की सुबह फ्लोरिडा (Florida) के बिग बेंड में कैटेगरी एक के तूफान के रूप में दस्तक दी थी, उसके बाद इसके धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है।

डेबी (Debby) के कारण पहले ही 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे दक्षिण-पश्चिम फ्लोरिडा में बाढ़ आ गई। तूफान के कारण फ्लोरिडा (Florida) में तीन लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई। हालांकि डेबी (Debby) का कहर अब भी जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्जिया में आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने आपातकालीन स्थितियों (emergency) के कारण राज्य और स्थानीय प्रतिक्रिया प्रयासों को मदद मुहैया करने के लिए संघीय सहायता का आदेश दिया है।

तीनों राज्यों के राज्यपालों ने (Debby) के चलते आपातकाल (emergency) की घोषणा कर दी है। मियामी स्थित केंद्र ने कहा कि भारी बारिश के कारण रविवार तक मध्य अटलांटिक (mid-Atlantic) के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ सकती है। नेशनल वेदर सर्विस ने बताया कि जॉर्जिया के सवाना और वैल्डोस्टा में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #Debby #emergency #Florida

RELATED ARTICLE

close button