34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

आज जारी हो सकता है UP PET का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। यूपी पीईटी (UP PET) रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब-करीब 25 लाख अभ्यर्थियों (candidates) के लिए आगामी 25 जनवरी, 2024 को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। संभव है कि आज 25 जनवरी, 2024 को नतीजों (result) का एलान कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में दिल खोलकर दान कर रहे भक्त, एक ही दिन में आया इतने करोड़ चढ़ावा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्ष के पैर्टन को अगर देखें तो नतीजे 25 जनवरी को घोषित हो सकते हैं। यूपी पीईटी (UP PET) परीक्षा का आयोजन पिछले साल अक्टूबर, 2023 में किया गया था। यह परीक्षा 28 और 20 अक्टूबर को हुआ था। वहीं अब जल्द ही नतीजे (result) घोषित किए जाएंगे।

यूपी पीईटी (UP PET) परीक्षा का परिणाम अब किसी भी वक्त घोषित हो सकता है। हालांकि, अभी इस संबंध में यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की ओर से रिजल्ट (result) डेट को लेकर कोई सूचना नहीं रिलीज हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फाइनल आंसर-की रिलीज (result) होने के बाद अब रिजल्ट (result) आज या फिर कभी भी घोषित हो सकता है।

Syllabus: UPSSSC PET 2022 Syllabus: Here's the link to check and download  the syllabus PDF - Times of India

यूपी पीईटी (UP PET) परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 6 नवंबर, 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद अब संशोधित आंसर-की भी रिलीज कर दी गई है। यूपी पीईटी (UP PET) परीक्षा के लिए जारी हुई संशोधित आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जनवरी, 2024 तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच इसी अवधि में कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम (result) आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पर्सनल डिटेल या OTP से चेक कर सकेंगे, जो कि उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर परिणाम चेक करते समय जेनरेट करके प्राप्त करना होगा।

Tag: #nextindiatimes #UPPET #result #UPSSSC

RELATED ARTICLE